मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार बोर्ड के बच्चों का जेईई और नीट को लेकर भरे गए आवेदन में 55 फीसदी का इंजीनियरिंग और 45 फीसदी का मेडिकल में रुझान सामने आया है। आठ अप्रैल को आयोजित परीक्षा में सूबे में कुल 5816 बच्चे शामिल होंगे। बिहार बोर्ड की ओर से नीट और जेईई की नि:शुल्क कोचिंग कराए जाने को लेकर यह परीक्षा ली जा रही है। तिरहुत समेत सभी प्रमंडल मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। डीएम ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर शनिवार को निर्देश जारी किया। बिहार बोर्ड से पास छात्र-छात्राओं को ही इसमें तैयारी कराई जाती है। 2024-26 और 2025-27 सत्र में नामांकन के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राए इसमें शामिल हो रहे हैं। पिछली बार जेईई के लिए लगभग 70 फीसदी और नीट के लिए लगभग 30 फीसदी ने ...