नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व के तहत नवादा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है और इसी के साथ जिले की चुनावी राजनीति से जुड़े कुल 55 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया है। जिले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगा दी है, जिनकी किस्मत का पिटारा आगामी 14 नवंबर को खुलने वाला है। अब पूरे जिले की नजरें इस निर्णायक दिन पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि जनता ने निवर्तमान विधायकों को बरकरार रखने का फैसला किया है या परिवर्तन के लिए जनादेश दिया है। इस बार नवादा जिले के चुनावी रण में कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल थे, जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। नवादा विधानसभा सीट पर ही त्रिकोणीय संघर्ष था, ज...