सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शोहरतगढ़ सीएचसी के सामने अवैध रूप से संचालित एक पैथोलॉजी सेंटर का खेल खुलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की कलई परत दर परत खुलने लगी है। विभाग ने पांच माह में 55 पैथोलॉजी व निजी अस्पतालों का औचक जांच की। इसमें सिर्फ तीन अस्पतालों पर सील की कार्रवाई की गई। जांच अवधि में दर्जनों पैथोलॉजी अवैध तरीके से बिना पंजीकरण के संचालित मिले लेकिन एक्शन के नाम पर सन्नाटा रहा। इन अवैध संचालकों को सिर्फ नोटिस देकर काम चलाया जा रहा है। इससे विभाग चर्चा में बना है। दरअसल, जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों व पैथोलॉजी सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए तत्कालीन डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने 17 फरवरी को तीन सदस्यीय समिति गठित कर माह में दो बार हर ब्लॉक को जांच का फरमान सुनाया था, लेकिन आज तक फरमान को अमल में नहीं लाया गय...