लखीसराय, जून 11 -- लखीसराय, हि.प्र.। राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय लखीसराय जिले में चयनित हुए नवनियुक्त सिपाही अभ्यार्थी का मंगलवार को सदर अस्पताल एवं सीएस कार्यालय से मेडिकल सर्टिफिकेट निर्गत किया गया। सीएस कार्यालय में मेडिकल सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए अधिकृत पदाधिकारी प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न जांच के आधार पर कुल 55 अभ्यर्थी का मेडिकल सर्टिफिकेट निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से लगभग 200 अभ्यर्थी का मेडिकल सर्टिफिकेट निर्गत करने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला स्वास्थ्य विभाग को मिला है। जांच के आधार पर सभी अभ्यर्थी का मेडिकल सर्टिफिकेट निष्पक्षता के साथ जारी किया जा रहा है। ज्ञात हो सदर अस्पताल में तथाकथित दलाल भी अभ्यर्थियों से पैसे लेकर स्वास्थ्य कर्मी के साठगांठ से मे...