गोरखपुर, मार्च 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित हुए नेत्रकुम्भ में आयोजित हुए नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया। करीब 55 दिनों तक जिले के दो दर्जन से अधिक आप्ट्रोमेटिस्ट ने स्वैच्छिक सेवाएं दी। शनिवार को प्रयागराज से आप्ट्रोमेटिस्ट का जत्थ महानगर लौटा। इसमें श्री साई नेत्रालय एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आप्ट्रोमेटिस्ट शामिल रहे। यह आप्ट्रोमेटिस्ट अपने साथ नेत्र जांच उपकरण, ट्रायल बाक्स, विजन चार्ट, रेटिनोस्कोप, कम्प्यूटराइज्ड नेत्र जांच मशीन, दो आटो रिफ्रक्ट्रोमीटर एवं दो स्लिट लैम्प लेकर लौटे। यह जानकारी सक्षम के प्रांत अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने दी। उन्होंने बताया कि टीम ने 2,37,169 मरीजों की आंखों की जांच की, जिनमें से 1,62,925 मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। जबकि 17,038 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया...