कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल के गुंगवा का बाग स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय में बुधवार को सत्या खुशहाल जीवन दान फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। यह कार्यक्रम छात्रों की शिक्षा और आवागमन सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। रामनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक डा. एसके पटेल ने फाउंडेशन की योजना के तहत इलाके के गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को 55 साइकिलें प्रदान करवाईं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्रों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। साइकिल वितरण से उनकी आने-जाने की समस्या दूर होगी और वह नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित हो सकेंगे। फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह योजना सामाजिक उत्थान और शिक्षा प्रोत्साह...