नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- नथिंग ने अपने CMF सब-ब्रैंड के नए TWS इयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के नए बड्स का नाम CMF Buds 2 है। नए बड्स 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। सीएमएफ के ये नए बड्स की एंट्री अभी यूएस, यूरोप और यूके में हुई है। यूएस में इनकी कीमत USD 59 (करीब 5,035 रुपये), यूरोप में 49.95 यूरो (करीब 4850 रुपये) और यूके में 39 पाउंड (करीब 4410 रुपये) है। डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आने वाले ये बड्स भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे। तो आइए डीटेल में जान लेतें हैं इन बड्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स CMF Buds 2 के चार्जिंग केस पर एक कस्टमाइजेबल डायल दिया गया है। इससे यूजर वॉल्यूम और प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर इस डायल को नथिंग एक्स ऐप के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं। य...