बिजनौर, मार्च 13 -- 55 की उम्र वाले आउटसोर्स बिजलीकर्मियों का वेतन रोके जाने व उन्हें मौखिक रूप से काम पर आने से मना किए जाने के प्रकरण में संगठन आगे आया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष की ओर से अधीक्षण अभियंता को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। निविदा/संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की ओर से अधीक्षण अभियंता उदयप्रताप को दिए ज्ञापन में कहा गया, कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व इसके सहयोगी निगमों द्वारा 55 वर्ष आयु के आउटसोर्सिंग बिजलीकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है तथा अफसरों द्वारा मौखिक रूप से कार्य पर आने से मना किया जा रहा है। कार्य से हटाए जाने वाले कर्मचारियों को भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय से मिलने वाला पेंशन हितलाभ नहीं मिलेगा। एमडी पश्चिमांचल, मेरठ द्वारा अनु...