नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- एक्ट्रेस भाग्यश्री फिटनेस और स्किन केयर को लेकर काफी सजग रहती हैं। इसके लिए घरेलू चीजों और अच्छी डायट लेने के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं। भाग्यश्री यूट्यूब पर ब्लॉग बनाती हैं और उसमें वह अक्सर हेल्थ और स्किन केयर से जुड़े टिप्स शेयर करती हैं। 56 साल की हो चुकीं भाग्यश्री ने एक ऐसे फल के बारे में बताया है, जिसे सर्दियों में खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। भाग्यश्री का कहना है कि सर्दियां शुरू होते ही वह इस फल को खाने लगती हैं, इससे उन्हें कई फायदे मिलते हैं। चलिए आपको बताते हैं ये फल कौन सा है और इसे खाने से क्या लाभ होंगे।अमरफल क्या है- अमरफल को इंग्लिश में पर्सिमन (Persimmon) कहते हैं। ये पीले रंग का होता है और टमाटर जैसा दिखता है। इसका स्वाद मीठा और गूदेदार होता है। यह फल चीन, जापान और भारत के कुछ पहाड़ी इ...