गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खेल विभाग उप्र एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन चल रही है। प्रदेश के 17 मण्डलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को मुख्य अतिथि व अन्तरराष्ट्रीय पहलवान चन्द्रविजय सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच शुरू कराया। ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के 55 किलो भार वर्ग में आजमगढ़ के अमरनाथ ने जतीन यादव मिर्जापुर को, गोरखपुर के योगेश ने अयोध्या के अमित को, विवेक यादव बस्ती ने शिवचन्द यादव कानपुर को, नितेश कुमार वाराणसी ने हर्ष भारद्वाज मेरठ को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। 60 किलो ग्राम ग्रीको रोमन ...