बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंसूरचक-दलसिंहसराय पीडब्लूडी सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय ने ओरियामा पेट्रोल पंप के निकट मंसूरचक की ओर से दलसिंहसराय जा रही गिट्टी लदे ट्रक को रोक जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष बताया कि जांच पड़ताल में ट्रक से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का पांच कार्टन व किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर का 500 एमएल का 50 कार्टन शराब बरामद किया गया। साथ ही, उक्त ट्रक के साथ लाइनिंग कर रहे हरे रंग की क्रेटा कार को रोककर पूछताछ करने पर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी राम बहादुर पासवान का पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ पसेरिया तथा सीमावर्ती समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी दिनेश चौधरी का पुत्र धरंजय कुमार व क्रेटा कार व ट्रक को जब्त कर लिया। वह...