लखनऊ, जून 10 -- बारिश से पहले नई सड़कों का निर्माण लटका नगर आयुक्त ने कहा, नहीं आ रहा है पार्षदों का प्रस्ताव लखनऊ। प्रमुख संवाददाता 110 वार्डों के लिए नगर निगम ने 55 करोड़ रुपये की वार्ड विकास निधि तो जारी कर दी, लेकिन पार्षद इनके निर्माण के लिए प्रस्ताव ही नहीं दे रहे हैं। उनके प्रस्ताव न आने से जेई व एई इनका एस्टीमेट ही नहीं बना पा रहे हैं। बारिश से पहले जिन जर्जर सड़कों की मरम्मत और निर्माण होना था, वह अटक गई है। इससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि सभी वार्डों के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि जारी की गई थी, लेकिन अब तक वार्ड से सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है। सभी 110 वार्डों को 55 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अप्रैल में सदन से पास हुआ था प्रस्ताव अप्रैल में सदन से सड़कों के ...