रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गदरपुर दिनेशपुर मटकोटा मार्ग का पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य जारी है। मार्ग का निर्माण पूरा होने पर स्थानीय लोगों के साथ ही सिडकुल आने जाने वालों को आवागमन में सुविधा होगी। प्रांतीय खंड लोनिवि के सहायक अभियंता विनोद सनवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के सीआरआईएफ मद में गदरपुर दिनेशपुर मटकोटा मार्ग का पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मार्ग की लंबाई 20 किमी है। उन्होंने बताया कि 55 करोड़ की लागत से मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्तूबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट ने मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया था। तय समय में मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...