मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 55 अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति पर गुरुवार को मुहर लग गई है। समाहरणालय में गुरुवार को अनुकंपा समिति की बैठक में इन 55 अभ्यर्थियों को अनुकंपा पर नौकरी देने को लेकर निर्णय लिया गया। यह बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। जिले में ढाई सौ अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे। अनुकंपा पर नौकरी को लेकर 5 साल से 8 साल पुराने आवेदन थे। इसमें इससे पहले 140 अभ्यर्थियों की अनुकंपा पर नियुक्ति की गई। 92 अभ्यर्थी बचे हुए थे। इन अभ्यर्थियों में कई ऐसे थे, जिनकी उम्र अधिक होने से उन्हें मौका नहीं दिया गया था। इसके अलावा ऐसे भी थे, जिन्होंने संबंधित कागजात ही नहीं दिए थे। इन अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया गया और कागजात लिए गए। इसी बीच अधिक उम्र वाले को भी विभाग ने अनुकंपा नौकरी में मौका देने को लेकर निर्देश जारी...