हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। 54 दिन से पुलिस के लिए सिरदर्द बने कथित रूप से पुलिस द्वारा लापता किए गए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान को आखिरकार पुलिस ने 55वें दिन धर लिया। लखनऊ स्थित दुबग्गा में एक मकान के अंदर शरण लिए प्रीतम सिंह को बरामद किया गया है। इन दिनों में प्रीतम सिंह ने पुलिस को जमकर छकाया। बरामद करने के बाद प्रीतम सिंह को हमीरपुर लाया जा रहा है। संभावना है कि अब पुलिस इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करेगी। 18 अक्टूबर को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह के पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद पुलिस उन्हें उठाकर थाने ले गई थी। दूसरे दिन ही उन्हें उनके पुत्र राघवेंद्र के सुपुर्द कर दिया था। लाइसेंसी रिवाल्वर भी इन्हें सौंप दी गई थी। लेकिन प्रीतम सिंह ने इसे अपना अपमान मानते हुए पुलिस को सबक सिखाने के लिए स...