नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- थॉमसन ने भारत में अपनी Next-Gen QLED MEMC TV सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी के नए टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच की साइज में आते हैं। कंपनी के ये लेटेस्ट टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऐटमॉस से लैस हैं। नई टीवी सीरीज के 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 31999 रुपये और 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 43999 रुपये है। वहीं, इसके 75 इंच वाले वेरिएंट के लिए आपको 64999 रुपये खर्च करने होंगे। ये टीवी सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गए हैं। आइए डीटेल में जान लेते हैं इन टीवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे मेंफीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी के नए टीवी QLED 4K डिस्प्ले से लैस हैं। यह डिस्प्ले 1.1 बिलियन कलर और लाइफलाइक विजुअल के लिए HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। डॉल्बी विजन पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतरीन बनाता है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश...