मोतिहारी, जुलाई 13 -- कुण्डवा चैनपुर। पुलिस व सशस्त्र सीमाबल ने शुक्रवार रात विभिन्न स्थानों से 549 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य भाग निकले। गश्तीदल का नेतृत्व पुअनि पारसनाथ चौधरी कर रहे थे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान पुलिस दल बसंत चौक स्थित पोखर के पास थी। तभी दो बाइक आती दिखी। पुलिस दल पर नजर पड़ते ही दोनों बाइक छोड़ भागने लगे। दोनों बाइक पर 378 लीटर शराब लदा था। एक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला। गिरफ्तार कारोबारी ढ़ाका के बखरी का राज किशोर पासवान है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक चोरी की है। दूसरी ओर सशस्त्र सीमाबल के जवानों ने महुलिया बॉर्डर के समीप से 171 लीटर शराब जब्त किया है जबकि कारोबारी भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...