औरैया, दिसम्बर 2 -- कंचौसी/रुरुगंज/सहार, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के कई न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आरोग्य स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। नौगवां, रामपुर खास और सहार न्याय पंचायत में आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। नौगवां में लगा न्याय पंचायत स्तरीय शिविर सहार ब्लॉक के नौगवां गांव में आयोजित आरोग्यं शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान विभाग, समाज कल्याण, कृषि, आईसीडीएस, आंगनबाड़ी व बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्...