बिहारशरीफ, नवम्बर 28 -- 5483 महिलाओं को रोजगार के मिली 10 हजार की पहली किस्त हरदेव भवन में हुआ मुख्य कार्यक्रम, सांसद, विधायक हुए शामिल 80 फीसद महिलाओं ने सिलाई मशीन व दुकान बढ़ाने के लिए ली है राशि फोटो : हरदेव भवन पैसा : हरदेव भवन में शुक्रवार को राशि वितरण समारोह में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला की पांच हजार483 महिलाओं के खाते में शुक्रवार को रोजगार करने के लिए पहली किस्त की राशि 10 हजार रुपए भेजी गयी। पटना से सीएम नीतीश कुमार ने यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी। जिला में मुख्य कार्यक्रम हरदेव भवन में हुआ। 80 फीसद महिलाओं ने सिलाई मशीन खरीदने व दुकान बढ़ाने के लिए राशि ली है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यम योजना के तहत यह राशि दी गय...