पटना, नवम्बर 28 -- पटना का पीएमसीएच अस्पताल दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनने की राह पर है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच का निरीक्षण किया। इस दौरान आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई में उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा संबंधी सुविधाओं और सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद आपातकालीन इकाई भवन के तीसरे तल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिसिन विभाग,दंत चिकित्सा विभाग, स्त्री और प्रसूति विभाग आदि का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम नीतीश ने एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होने लिखा कि आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) का निरीक्षण किया। PMCH का पुनर्विकास किया जा रहा है, इसे नए रूप में लोगों की सेवा के लिए तैयार क...