नई दिल्ली, फरवरी 25 -- टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। जिंदल वर्ल्डवाइड ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 फिक्स की है। जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर मंगलवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 375.05 रुपये पर बंद हुए हैं। 543% चढ़ गए हैं जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरजिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide) के शेयर पिछले 5 साल में 543 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2020 को 58.30 रुपये पर थे। जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर 25 फरवरी 2025 को 375.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 571 पर्सेंट की...