नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारत में बनी कारें अब ग्लोबल मार्केट में तेजी से अपनी जगह बना रही हैं। इसकी सबसे बड़ी मिसाल मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara है। बता दें कि अगस्त, 2025 में लॉन्च और एक्सपोर्ट की शुरुआत के साथ ही इस EV ने इंटरनेशनल बाजारों में मजबूत एंट्री की। अब तक e Vitara की 13,000 से ज्यादा यूनिट्स को 29 देशों में भेजा जा चुका है। इसमें यूरोप ई विटारा का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। इतनी कम समय में हासिल की गई यह उपलब्धि साफ दिखाती है कि भारत में बनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब वैश्विक ग्राहकों का भरोसा जीतने लगी हैं।प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में शुरू दिलचस्प बात यह है कि भारत में लॉन्च से पहले ही e Vitara का मास प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में शुरू हो चुका है। यहां बनी गाड़ियां Pipavav Port के जरिए कई इंटरनेशनल मार्केट्स मे...