प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। एक से दूसरे जिले में स्वेच्छा से स्थानान्तरित परिषदीय स्कूलों के 543 शिक्षकों की ढाई महीने बाद भी तैनाती नहीं हो सकी है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से 19 जून को तबादला सूची जारी होने के सप्ताहभर के अंदर शिक्षकों ने संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया था। उसके बाद कुछ जिलों में शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में संबद्ध कर दिया गया जबकि कुछ जिलों में बीएसए कार्यालय में ही हाजिरी लगा रहे हैं। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि मानव संपदा पोर्टल पर डाटा की गड़बड़ी के कारण तैनाती नहीं हो सकी है, जल्द ही शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। अंतर जनपदीय तबादले के लिए केवल 15 जिलों का विकल्प दिया गया था। इनमें रिक्त कुल 13266 पदों के सापेक्ष 543 शिक्षकों का तबादला...