नई दिल्ली, जून 16 -- BYD भारत में अपनी पकड़ को तेजी से मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में BYD ने फरवरी 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक eSUV BYD Sealion 7 को लॉन्च किया था। यह दो वेरिएंट- प्रीमियम (रियर वील ड्राइव) और परफॉर्मेंस (ऑल वील ड्राइव) में आती है। दोनों वेरिएंट 82.56 kWh BYD Blade बैटरी से लैस हैं। कंपनी ने हमें इस जबर्दस्त ई-एसयूवी के परफॉर्मेंस वेरिएंट को ड्राइव करने का मौका दिया। बीवाईडी का दावा है कि सीलायन 7 का यह वेरिएंट मात्र 4.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस एसयूवी के बारे में।बेहतरीन है कार का लुक सीलायन 7 को ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है। BYD के 'ओशन एस्थेटिक्स' डिजाइन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड यह कम हाइट वाली नॉर्मल SUV की मुकाबले थोड़ा क्रॉसओवर का लुक ऑफर करती है। एसयूवी की डिजाइनिंग में कंपन...