मधुबनी, अप्रैल 29 -- बेनीपट्टी, निप्र। बेनीपट्टी नगर पंचायत के 22 वार्डों में 542 आवास लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में एक लाख रूपये की राशि का भुगतान मंगलवार को आरंभ कर दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने इसके लिए कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर लाभुकों से एकरारनामा पत्र पर हस्ताक्षर कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिये गये निर्देश का उल्लेख करते हुए विस्तार से जानकारी दी। एकरारनामा में लाभुकों एवं एक गवाह का आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ पंजी पर हस्तारक्षर कराया गया। ईओ गौतम आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए सहयोग के रूप में ढाई लाख रूपये का भुगतान तीन किस्तों में किया जाना है। प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में एक-एक लाख रूपये एवं अंतिम तीसरे कि...