नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी अगले 5 साल में 50 हजार अंक के स्तर को पार कर जाएगा। यह अनुमान घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का है। आनंद राठी भारतीय शेयर बाजार को लेकर आशावादी है और उनका अनुमान है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 2030 तक 42,000-54,000 के स्तर तक पहुंच जाएगा।क्या कहा ब्रोकरेज ने? आनंद राठी के सुजान हाजरा, श्वेता जैन और राज सिंह के अनुसार, भारतीय शेयर बाजारों ने अधिकांश वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। साल 2020 और 2025 के बीच लगभग 17 प्रतिशत का औसत वार्षिक अमेरिकी डॉलर रिटर्न दिया है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह गति बनी रहेगी क्योंकि भारत संरचनात्मक सुधारों, मजबूत उपभोग प्रवृत्तियों और बेहतर कॉर्पोरेट लाभप्रदता के माध्यम से अपने विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। आनंद राठ...