देहरादून, मई 14 -- देहरादून। राज्य में 5400 ग्रेड से अधिक वेतन वाले कर्मचारियों को यात्रा अवकाश के दौरान हवाई सफर की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को कम से कम पांच दिन का यात्रा सुविधा अवकाश दिया जाएगा। वित्त सचिव दिलीप जावलकर की ओर से बुधवार को इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। विदित है कि राज्य के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से यात्रा अवकाश के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में इजाफे की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में यात्रा सुविधा अवकाश में बदलाव का निर्णय लिया गया था। जिस संदर्भ में अब वित्त विभाग की ओर से आदेश किए गए हैं। सचिव वित्त दिलीप जावलकर की ओर से किए गए आदेश के अनुसार राज्य में कर्मचारियों को अब कम से कम पांच दिन का यात्रा अवकाश मिलेगा। आदेश के अनुसार लेवल 14 और उससे अधिक वेतन वाले अधिकारियों क...