नई दिल्ली, जून 30 -- सोलर कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। वारी एनर्जीज के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 3113.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वारी एनर्जीज की सहायक इकाई को 500 मेगावॉट सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है, इस ऑर्डर के बाद ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वारी एनर्जीज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन उछाल है और कंपनी के शेयर पिछले साल दिसंबर के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वारी एनर्जीज की यूनिट को मिला है ऑर्डरवारी एनर्जीज (Waaree Energies) की अमेरिकी सहायक इकाई वारी सोलर अमेरिका को एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह ऑर्डर 540 मेगावॉट के सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए है। कं...