मुरादाबाद, मई 17 -- प्रदेश में 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों में 540 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के निर्देश पर प्रयागराज में विकास खंड शृंग्वेरपुरधाम की ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कायस्थान के परिसर में जमीन चिन्हित की गई है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुरूप एवं समग्र शिक्षा में निहित प्रावधानों के अनुरूप प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई कराई जाएगी। पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में प्रस्तावित इस महत्वाकांक्षी विद्यालय में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम शैक्षणिक परिवेश में शिक्षित करने के उद्देश्य से 30 कक्षा-कक्षों से युक्त भवन निर्माण के साथ-साथ खेल का मैदान एवं कौशल विकास के संसाधनों को भी विकसि...