रुड़की, अक्टूबर 26 -- पिछले 13 वर्षों से खुले आसमान के नीचे रह रही एक भिखारिन के थैले से एक लाख से अधिक रुपये निकले है। जिसे देख भी लोग हैरान रह गए। रुपये उस समय निकले जब भिखारिन को वहां से हटाया जा रहा था। भिखारिन एक पुराने मकान के बाहर भीख मांगकर वह गुजर बसर कर रही थी। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का पठानपुरा मोहल्ला एक घनी आबादी वाला इलाका है। यहां के चुंगी नंबर तीन के पास एक पुराने मकान के बाहर पिछले 13 वर्षों से एक अंजान महिला रह रही है। आते जाते लोग इस महिला को भीख में कुछ न कुछ देते रहते है। कुछ लोग खाने पीने का सामान देते थे। महिला मानसिक रूप से दिव्यांग होने की वजह से बोलचाल में भी असमर्थ थी। यह भी पढ़ें- सड़कों पर भीख मांगता फिर रहा गौतम, चालाकी दिखाकर फिर फंसेगी राही यह भी पढ़ें- भिखारी ...