सीतापुर, जुलाई 21 -- सकरन, संवाददाता। सकरन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैघटा में बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर 54 हजार की नगदी के अलावा लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित जगदीश प्रसाद पुत्र लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शनिवार देर रात चोरों ने उनके घर की खिड़की की ग्रिल काट दी और घर में घुस आए। अलमारी तोड़कर उसमे रखी 54 हजार रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना के समय घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार के होश उड़ गए। गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सकरन थाना पुलिस मौके व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ...