बेगुसराय, मई 14 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। टी आर ई 0.3 के तहत कुल 54 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को योगदान पत्र एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में विशेष शिविर का आयोजन कर बीडीओ नवनीत नमन ने शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच यह पत्र वितरित किया। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि कक्षा 1 से 5 के लिए 12, कक्षा 6 से 8 के लिए 21,कक्षा 9 एवं 10 के लिए 12 तथा कक्षा 11 एवं 12 के लिए 9 शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र दिया गया। विद्यालय पदस्थापन प्रपत्र पाने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी खुशी देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...