मुरादाबाद, जुलाई 5 -- तहसील कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 54 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन गुलाबचंद ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से जांच करने के बाद निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसडीएम कांठ संत दास पंवार ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत की जांच कर समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकतर शिकायतें बिजली विभाग और राशन कार्ड में नाम से संबंधित आ रही है। इनका निस्तारण करें। इस अवसर पर तहसीलदार कांठ अंजली सिंह, नायब तहसीलदार योगेश शर्मा, वन विभाग के डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, बाल विकास परियोजन...