अयोध्या, जून 15 -- अयोध्या। कोरोना को लेकर लक्षण वाले मरीजों की नियमित रुप से जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिसमें 54 मरीजों की कोरोना की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कोविड को लेकर जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, सभी सीएचसी व कई जगह कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्ट कर रहा है। जिसमें लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है। विभाग का फोकस उनके उपर ज्यादा है, जिनका यात्रा का इतिहास रहा है। वहीं कोविड के मरीज मिलने वाली जगहों से आने वाले यात्रियों को चिन्हित करके उनकी कोविड की जांच की जा रही है। जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्प लगाकर संदिग्ध लक्षण वालों का कोरोना को लेकर परीक्षण किया जा रहा है। कोविड को लेकर गम्भीर बीमारी वाले मरीजों को सावधानी बरतने की जरुरत है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान क...