कटिहार, अक्टूबर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के बीच कटिहार जिले में निर्वाचन प्रशिक्षण में लापरवाही सामने आई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा जारी पत्र के अनुसार कुल 54 मतदान कर्मी पहले चरण के अनिवार्य प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं। इन सभी कर्मियों में शिक्षक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, तकनीकी सहायक और कार्यालय परिचारी शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से प्राणपुर, कदवा, मनसाही, बलरामपुर, आजमनगर, बरारी, मनिहारी एवं कोढ़ा प्रखंड के शिक्षकों व कर्मियों के नाम हैं। निर्वाचन कोषांग ने स्पष्ट किया है कि अनुपस्थित कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे दो दिनों के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण अपने नियामक अधिकारी के माध्यम से समर्पित करें। ऐसा नहीं करने पर उनके विरु...