मोतिहारी, अप्रैल 9 -- रक्सौल, हन्दिस्तान संवाददाता। हरैया पुलिस ने सोमवार की रात हरैया हाईवे पेट्रोल पम्प के समीप छापेमारी कर 54 बोतल नशीली दवा ऑनरेक्स कफ सिरप के साथ राज कुमार व प्रांजल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि एक काले रंग के बैग लिए दो संदग्धि् युवकों को नेपाल की ओर जाते देख रोक कर तलाशी ली गयी। तो बैग से उक्त नशीली दाव बरामद हुई । नशीली दवा बरामद होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों तस्कर शहर के आश्रम रोड निवासी बताये जाते हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद नशीली दवा को जब्त कर लिया गया है व गिरफ्तार तस्करों के बिरुद्ध केस दर्ज करके उन्हें मंगलवार को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों नशे के सौदागरों कि खोज काफी समय से पुलिस को थी। दोनों भूमिगत होकर नशीली...