सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अबतक महज 54 फीसदी ही लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका है। आंकड़े के अनुसार जिले में इस योजना के तहत कुल 27 लाख 39 हजार 640 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से अबतक कुल 14 लाख 77 हजार 640 का ही कार्ड बनाया जा सका है। बताया गया कि ई-गोल्डेन कार्ड के धारकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं होने के कई कारण हैं। सबसे महत्वपूर्ण कारण लाभार्थियों का राशन कार्ड व आधार कार्ड में नाम में एकरूपता नहीं होना है। दूसरी तरफ कामकाज के लिए दूसरे राज्यों में रहने वाले कामगारों की संख्या अधिक होना भी एक कारण बताया जाता है। हाल...