दुमका, सितम्बर 7 -- जरमुंडी। बिहार के सुल्तानगंज स्थित उतरवाहिनी गंगाजी से 54 फीट का कांवर लेकर कांवरियों का एक विराट जत्था बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचा। फौजदारी दरबार में पहुंचे कांवरियों के विराट जत्थे में शामिल भक्तों ने 54 फीट के कांवर को लेकर बाबा बासुकीनाथ एवं माता पार्वती के युगल मंदिरों की कई परिक्रमा की। इस अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर में कांवरियों के तीर्थ पुरोहित मनोज झा, उज्ज्वल झा, पप्पू झा सहित अन्य सहयोगी पंडितों ने जत्थे में शामिल भक्त मंडली को विधिवत पूजा-अर्चना कराया। कांवरिया श्रद्धालुओं के इस जत्थे में बिहार के मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, पूर्णिया, नवगछिया, तारापुर माधोडीह, गंगेली, भागलपुर, पूर्णिया से आए करीब 550 की संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना किया। बता दें, नाचते गाते सुल्तानगंज गंगा घाट से कांवर यात्रा करते हुए भक्त...