किशनगंज, दिसम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा रविवार की रात व सोमवार की सुबह नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम ने सोमवार की सुबह किशनगंज बस स्टैंड के पास छापेमारी कर 54 पुड़िया स्मैक बरामद किया। वहीं इससे पूर्व रविवार की रात को भी उक्त स्थल पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी में मौके से एक महिला और एक युवक फरार हो गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले में दो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। बस स्टैंड के समीप रहने वाली गुड़िया देवी व सोनू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मामले में पुलिस की...