फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पाली और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान नव पदोन्नत प्राचार्य के लिए आयोजित 12 दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गई। कार्यशाला सेक्टर-16 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई। जिला शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य अशोक बघेल ने फरीदाबाद, पलवल और नूंह के एक-एक प्रतिभागी से प्रशिक्षण संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु फीडबैक लिया। इस कार्यशाला में 54 प्रतिभागियों हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने नव पदोन्नत प्राचार्याें का आह्वान किया की मुखिया होने के नाते वह केवल अपनी सुनाने की बजाय दूसरों को सुनने के लिए भी धैर्य और संयम का परिचय दें। उन्होंने प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी ...