मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देश के 54 निजी विश्वविद्यालयों ने अपने संस्थान की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को नहीं दी। ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची यूजीसी ने जारी की है। इस सूची में बिहार के भी तीन विश्वविद्यालय हैं। इनमें एक पटना, दूसरा वैशाली और तीसरा मधुबनी में है। यूजीसी की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वह अपने संस्थानों की पूरी जानकारी आयोग को भेजें। इसके लिए एक फार्मेट भी भेजा गया था। यूजीसी ने पूछा था कि उनका मुख्यलाय कहां है, विवि की वेबसाइट, उनकी ईमेल आईडी, विवि के अधिकारियों की पूरी जानकारी, विवि कब स्थापित हुआ, विवि में कितने कॉलेज हैं, विवि में चलने वाले कोर्स, यूजी और पीजी में कितने छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, किस वर्ग से कितने छात्...