गया, अगस्त 1 -- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के माध्यम से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन छत्र योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरण के लिए जिले भर से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जिला स्तर की चयन स्क्रीनिंग समिति ने 54 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया है। सदर अनुमंडल के 10 दिव्यांगजनों को गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर ने बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरण किया। शेष स्वीकृत आवेदनों के लिए अनुमंडलवार वितरण तिथियां निर्धारित कर संबंधित अनुमंडल कार्यालयों में ट्राईसाइकिल प्रदान की जाएगी। सहायक निदेशक ने बताया कि वर्तमान में गया जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी स्वीकृति प्रक्रिया जारी है। यह योजना बिहार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...