बहराइच, दिसम्बर 22 -- रुपईडीहा। रविवार की देर रात पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज में 2 युवकों को 54 ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक सहित नेपाली पुलिस व मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के जवानों ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो शाखा कार्यालय नेपालगंज के साथ बांके जिले के सुरक्षा कर्मियों ने नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नंबर 12 निवासी सुबोध क्षेत्री व बैजनाथ गांव सभा वार्ड नं 1 निवासी याम बहादुर बूढ़ा को जैसपुर रोड पर गिरफ्तार किया है। दोनों को स्मैक सहित नेपालगंज स्थित जिला पुलिस मुख्यालय अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...