संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षा जनपद में चल रही है। शुक्रवार को किसी केंद्र पर कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। सख्ती के बीच आयोजित परीक्षा की कड़ी निगरानी की गई। आंतरिक सचल दलों ने एक एक कक्ष में पहुंचकर सघन जांच किया। इसके अलावा परीक्षा के नोडल भी केंद्रों पर पहुंचे। शुक्रवार के दोनों पालियों में स्नातक कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षा हुई। 54 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 52 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी ने परीक्षा दिया। जनपद के परीक्षा के तीसरे दिन कहीं भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...