बगहा, मई 5 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। सालाना 54 करोड रुपए राजस्व देने वाला पश्चिमी चंपारण जिले के खनन विभाग का अपना भवन नहीं है। भवन के अभाव में नगर के नया बाजार स्थित एक सीढ़ीनुमा कमरे में खनन विभाग का कार्यालय संचालित हो रहा है। जिला खनन विकास पदाधिकारी घनश्याम झा ने बताया कि कई बार भवन के लिए पत्राचार किया गया। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा ना जमीन चयन किया गया है। और ना भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। भवन के अभाव में एक ही कमरे में खनन विभाग का कार्यालय संचालित हो रहा है। व्यवस्थित कार्यालय नहीं होने से काफी परेशानी होती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार लगभग 15 वर्षों से खनन विभाग का कार्यालय यहीं पर संचालित हो रहा है। अधिकारी और कर्मचारी भय के साए में कार्य करते हैं। विगत वर्ष अपराधियों ने एक बालू ठेकेदार की हत्या खनन विभाग क...