बगहा, फरवरी 5 -- बेतिया। वर्षों से जर्जर पड़े महाराजा स्टेडियम का अत्याधुनिक विस्तार और जीर्णोद्धार किया जाएगा। ये जानकारी नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बीते 23 दिसंबर को स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री के ही निर्देश पर इस योजना का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिविजन को सौंपी गई थी। तैयार डीपीआर के आधार पर बिहार के कैबिनेट ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए 53 करोड़ 99 लाख आठ हजार खर्च की स्वीकृति दी है। इसमें डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ महापौर ने भी प्रस्तावित विस्तार और पुनर्निर्माण के प्रारूप को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खेल ...