बलरामपुर, अक्टूबर 31 -- बलरामपुर,संवाददाता। दैवीय आपदा के रूप में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में कटी धान की फसल पानी में डूब गई है तो खड़ी फसल भी गिर चुकी हैं। कटान व मड़ाई के पीक समय पर हो रही बारिश से पूरी धान क फसल चौपट हो चुकी है। हालाकि किसान डूबी फसलों को बचाने में जुगत कर रहे हैं,लेकिन आसमान से छाए बादलों से उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। हालाकि मौसम वैज्ञानिक शनिवार से राहत की संभावना जता रहे हैं। जिले में 109926 हेक्टेअर में इस बार धान की खेती किसानों ने की है। अभी तक बमुश्किल 20 फीसद किसान ही धान की फसल की कटाई व मड़ाई कर पाए हैं। 80 फीसद धान की फसल खेत में कटी या फिर लगी हुई हैं। ऐसे में गुरुवार से हो रही बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। दो दिनों में 54 मिली मीटर बारिश अब तक रि...