सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत मेरीज प्लस टू स्कूल सामटोली में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर 54वीं चक्रव्युह 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एचएम फा फ्लोरेंस गुड़िया, उप प्राचार्य फा जेम्स पीटर बालमुचू ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बताया गया कि प्रतियोगिता के सिनियर बालिका वर्ग के हाई जंप में ब्रिस्टी बरला को प्रथम, डिस्क्स थ्रॉ में आशिंता केरकेट्टा को थर्ड, एक सौ मीटर दौड़ में अनिशा कुमारी को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। वहीं जूनियर बालक र्व के 800 मीटर दौड़ में आनंद लकड़ा को प्रथम, चार सौ गुमार एक सौ मीटर रिले में स्कूल के आनंद लकड़ा, कपिल मिंज, सतीश टेटे, बिक्की सोरेंग के ग्रुप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सिनियर बालक वर्ग के शॉट पुट में आर्यण आयुष सोरेंग को प्रथम और डिस्कस ...