नई दिल्ली, फरवरी 24 -- एक तरफ शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण स्थिति काफी खराब है तो वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra and Mahindra Ltd) के शेयरों को लेकर 3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1.58 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स का कमेंट ऐसे समय में आया जब महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में पिछले हफ्ते शुक्रवार को 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार तक के डाटा के अनुसार 2 हफ्ते में स्टॉक 9 प्रतिशत गिरा है। इस गिरावट के पीछे की वजह टेस्ला की भारतीय मार्केट में एंट्री की तैयारी को माना जा रहा था। टेस्ला के आने से महिंद्रा जैसी कंपनियां बहु...