फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में नौ परीक्षा केंद्रों पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा को पंजीकृत 2555 बच्चों में 2020 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 535 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। शनिवार को नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। सीसीटीवी की निगरानी में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर जांच के बाद ही बच्चों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर निकले के बच्चों ने बताया कि पेपर थोड़ा कठिन था। कई बच्चों ने बताया कि उन्होंने अच्छे से तैयारी की थी इसलिए उनको पेपर करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक एनपी सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। परीक्षा सकुश कर...